रिश्ता फिर हुआ कलंकितः रुपयों के लिये बड़े भाई ने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की जान ली

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 04:38 PM (IST)

उन्नाव: रुपयों के लिए एक बार फिर रिश्तों का खून हुआ है। मां के खाते में आए रुपये मांगने पर हुए विवाद में बड़े ने छोटे भाई पर हमला कर दिया। लोहे की राड व बेलचे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

बीमा के रुपये को लेकर हुआ विवाद
बता दें कि राम आसरे (40) निवासी पश्चिम टोला पुरवा कोतवाली मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था। वह तीन भाइयों में छोटा था। करीब नौ माह पूर्व उनकी मां राम रानी का निधन हो गया था। मां के निधन के बाद उसके बैंक खाते में बीमा के 2.60 लाख रुपए आए थे। आरोप है कि बड़ा भाई राम बहादुर धोखे से मां के खाते का नामिनी बन गया था। बीते अगस्त माह में मां के खाते में धनराशि आई थी। भाइयों ने जब इस रकम में हिस्सा मांगा तो पहले वह टालमटोल करता रहा। गुरुवार को दोनों छोटे भाई ओम प्रकाश और राम आसरे हिस्से के रुपए मांगने गए। जिस पर उसने रुपए देने से मना कर दिया। जिसे लेकर भाइयों में विवाद शुरू हो गया जो मारपीट में बदल गया।

PunjabKesari
बड़े भाई राम बहादुर और उसके बेटे रंजीत ने किया हमला
इसी बीच बड़े भाई राम बहादुर और उसके बेटे रंजीत ने लोहे की राड और बेलचे से राम आसरे पर हमला कर दिया। मझला भाई घायल हो गया। गंभीर घायल राम आसरे को सीएचसी लाया गया। लेकिन डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने हत्यारोपियों को हिरासत में लिया
पति की मौत की सूचना पर पत्नी गुड्डी दो बेटियां काजल व सानिया बेसुध हो गईं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने हत्यारोपी राम बहादुर व उसके बेटे रंजीत को हिरासत में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static