चार्जिंग में लगी थी स्कूटी, चिता बन गया घर — आगरा में बैटरी ब्लास्ट से बुजुर्ग दंपति की जलकर दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 06:48 AM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। जहां जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर इलाके में चार्जिंग पर लगी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फट गई, जिससे पूरे घर में आग लग गई। इस भीषण आग की चपेट में आकर 90 वर्षीय भगवती प्रसाद और उनकी 85 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी की जलकर मौत हो गई।
क्या हुआ हादसे की रात?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे की है। परिवार के अनुसार, घर के नीचे के हिस्से में बुजुर्ग दंपति रहते थे और ऊपर की मंजिल पर बेटा प्रमोद अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहता है। प्रमोद की 14 साल की बेटी काकुल, उस रात अपने दादा-दादी के पास नीचे सोई हुई थी। रात करीब 4 बजे, चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में शॉर्ट सर्किट हुआ और जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे निचले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
दादा ने पोती की बचाई जान
जब आग लगी, तो दादा भगवती प्रसाद ने किसी तरह हिम्मत दिखाकर पोती काकुल को उठाया और उसे ऊपर भेज दिया। लेकिन तब तक आग बहुत फैल चुकी थी और भगवती प्रसाद व उर्मिला देवी कमरे में फंस गए। आग इतनी भयानक थी कि कमरे का दरवाजा भी नहीं खोला जा सका।
परिवार ने की आग बुझाने की कोशिश
ऊपरी मंजिल पर मौजूद परिजनों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों की वजह से कोई नीचे नहीं जा सका। इसके बाद आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बुजुर्ग दंपति बुरी तरह झुलस चुके थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां भगवती प्रसाद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उर्मिला देवी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस का बयान
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह हादसा स्कूटी की बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ लगता है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आग लगने के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
इलाके में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। लोग इस घटना से सदमे में हैं और हर कोई बुजुर्ग दंपति को याद कर रहा है। परिवार वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।