'PM मोदी की आमसभा और हाइवे उद्घाटन के कार्यक्रम में रोक लगाए चुनाव आयोग'

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 05:12 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित लोकार्पण और आम सभाओं के कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए।  

उत्तर प्रदेश में दोनों सीटों हो रहे उपचुनावों के लिए 26 मई को शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा जबकि 28 मई को यहां वोट डाले जायेंगे।  भाकपा के राज्य सचिव डॉ गिरीश ने कहा कि चुनाव प्रचार बंद होने और मतदान की अवधि के बीच 27 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बागपत के मवीकलां में ईस्टर्न हाईवे का उद्घाटन करेंगे और खेकडा में आमसभा को संबोधित करेंगे। 

उनका आरोप है कि भाजपा इन कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।  डॉ गिरीश ने इन कार्यक्रमों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और नियमों के विरूद्ध बताते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।   
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static