कर्नाटक से आये हाथियों का वन मंत्री ने किया स्वागत, पीलीभीत बाघ अभयारण्य को सौंपा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 06:50 PM (IST)

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत बाघ अभयारण्य को बुधवार को कर्नाटक से आये चार हाथियों के दल के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने विधिवत पूजा-अर्चना कर हाथियों का स्वागत किया। 

PunjabKesari

पूजा अर्चना कर हाथियों का स्वागत

पीलीभीत बाघ अभयारण्य के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने बताया कि वह और उनकी टीम आज कर्नाटक से चार हाथियों का एक दल लेकर टाइगर रिजर्व पहुंचा। वन मंत्री अरुण सक्सेना ने पूजा-अर्चना कर हाथियों का स्वागत किया और उन्हें फल खिलाये तथा बाद में उन्हें औपचारिक रूप से अभयारण्य को सौंपा।

PunjabKesari

वन्य जीवों के बीच टकराव रोकने में करेंगे मदद 

वन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस पर्यटन सत्र की शुरुआत होने से पहले बाघ अभयारण्य में पहुंचे ये हाथी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। खंडेलवाल ने बताया कि इन सभी हाथियों को पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र में होने वाली मानव एवं वन्य जीवों के बीच टकराव की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लाया गया है। इन हाथियों की मदद से टाईगर रिजर्व क्षेत्र में गश्त के माध्यम से निगरानी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जंगल से सटे ग्रामीण इलाक़ो में होने वाली मानव एवं वन्य जीवों के बीच टकराव की घटनाओं को रोकने के साथ-साथ जंगल से बाहर आए बाघों को वापस जंगल के भीतर ले जाने के लिए इन हाथियों से खासी मदद मिलेगी। खंडेलवाल ने बताया कि इन चार हाथियों के दल के रख रखाव और उन्हें निर्देश सिखाने के लिए आठ महावतों को भी पीलीभीत लाया गया है।

PunjabKesari

कई रेंजो को मिलाकर बना है जंगल रिजर्व 

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कई रेंज को मिलाकर एक खूबसूरत जंगल रिजर्व बनाया गया है। जिसे पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाता है. इस जंगल में 65 से भी अधिक टाइगर रहते हैं, लेकिन कई बार यह टाइगर आबादी के बीच जा पहुंचते हैं. इसके चलते मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी सामने आती हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हाथी नहीं होने से टाइगर रिजर्व प्रशासन परेशान था. दरअसल टाइगर से जुड़े तमाम ऑपरेशन चलाने के लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन को हाथियों की आवश्यकता पड़ती थी.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Related News

static