मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 10:04 AM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र में रविवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना प्रभारी मूंढापांडे को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाश लूट के इरादे से हवाई पट्टी के पीछे से आ रहे हैं। सूचना पर वह पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे और कुछ देर बाद बढासना मोड के पास मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वे रुकने के बजाय पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे।

पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की और एक गोली हिस्ट्रीशीटर सतपाल के पैर में लगी और वह घायल हो गया, तभी उसे दबोच लिया गया जबकि उसका साथी मंगूपुरा निवासी रामपाल भागने में सफल रहा। घायल बदमाश जिले के बिलारी इलाके के हडवा गांव का रहने वाला है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है। उसके पास से एक तमंचा,कुछ कारतूस और मोटरसाइकिल मिली है। इस बदमाश के खिलाफ विभिन्न जिलों में लूट आदि के 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर 25,000 का इनाम घोषित है। यह बिलारी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static