पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल समेत दो गिरफ्तार...एक फरार
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 01:01 PM (IST)

इटावा (अरवीन इटावा): उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जहां पर बताया जा रहा है कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना अध्यक्ष और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। जिसके बाद बदमाश बसरेहर इलाके की तरफ भागने लगे। इस बात की सूचना बसरेहर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंची। जहां कल्ला के बाग पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने लगी। वही पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और दूसरे बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका तीसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा।
बता दें कि पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ पहले आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वो घायल हो गया था और दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी मौका देख कर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया।
मामले की जानकारी होते ही एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें पुलिस के द्वारा दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश बिल्कुल सुरक्षित है। वहीं इनका एक साथी भागने में सफल रहा है। जिसको लेकर टीम को गठित कर दिया गया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के ऊपर कई मुकदमे थाने में दर्ज है इनके पास से दो अवैध तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली