Noida News: पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल; दो कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 02:26 AM (IST)
Noida News: नोएडा की फेस-2 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच सेक्टर-82 कट भंगेल पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से कुल 11 मोबाइल फोन और अवैध हथियार और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पुलिस घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस की कस्टडी में इलाज के लिए ले जाये जा रहे बदमाश की पहचान रोशन के रुप में हुई है, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फेस-2 पुलिस टीम सेक्टर-82 कट भंगेल पर चेकिंग अभियान चला रही थी। एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल भागने लगे। भागते समय एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान रोशन के रूप में हुई है। उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 9 मोबाइल फोन बरामद हुए।
इस बीच पुलिस को चकमा दे कर फारार हुए दो बदमाशों संतोष कुमार और अभिषेक शर्मा को दबोच लिया। इनके पास से दो अवैध चाकू और चोरी के दो स्मार्टफोन बरामद हुए। तीनों बदमाश बेहद शातिर हैं और एनसीआर क्षेत्र में चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी की मोटरसाइकिल से राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनना और चोरी करने की घटनाओ को लम्बे अरसे से अंजाम दे रहे थे।