गाजियाबाद में एनकाउंटर: अनिल दुजाना गैंग का कुख्यात बदमाश 50 हजार का इनामी बलराम ठाकुर मुठभेड़ में ढेर, दो दिन पहले व्यापारियों से मांगी थी 75 लाख की रंगदारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 03:23 AM (IST)

Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): यूपी की गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने कुख्यात अनिल दुजाना गैंग के शूटर बलराम ठाकुर को शनिवार शाम एक मुठभेड़ में मार गिराया। 50,000 के इनामी बलराम पर हाल ही में दो कारोबारियों से 75 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप था। पुलिस ने उसे वेव सिटी थाना क्षेत्र में घेराबंदी के बाद मुठभेड़ में ढेर किया। क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बलराम के तीन साथी भागने में सफल रहे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बलराम मारा गया, जबकि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।
PunjabKesari
मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम:-
शनिवार शाम क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि बलराम ठाकुर तीन साथियों के साथ कार से इस्टर्न पेरीफेरल रोड के जरिए गाजियाबाद में दाखिल हो रहा है। टीम ने रघुनाथपुर अंडरपास के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाब में 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें बलराम ठाकुर को गोली लगी और मौके पर ही ढेर हो गया। बदमाशों की फायरिंग में पुलिस वाहन पर 5 गोलियां लगीं, और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
PunjabKesari
धमकी देकर मांगी थी 75 लाख की रंगदारी
17 सितंबर को बलराम ठाकुर ने खुद को गैंगस्टर अनिल दुजाना का गुरु बताते हुए गाजियाबाद के दो कारोबारियों—एक मिठाई दुकानदार और एक लोहा व्यापारी से फोन पर 75 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। धमकी दी गई थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो पूरे परिवार को गोलियों से भून दिया जाएगा।
PunjabKesari
वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचे
इस कार्रवाई का नेतृत्व एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह और स्वाट प्रभारी अनिल राजपूत ने किया। एनकाउंटर की जानकारी मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी और पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ भी मौके पर पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static