पुलिस बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 06:19 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया,जिसमें एक घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि इटियाथोक इलाके में बाइक सवार बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में सहियामोड़ पर खड़े हैं। सूचना मिलने पर पुलिस नें घेराबंदी कर दोनो बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें इनामी बदमाश धर्मेंद्र घायल हो गया,जिसे उसके साथी रफीक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया बदमाशों के कब्जे से हथियार बरामद किए गये। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया जबकि दूसरे को जेल। दोनों बदमाशों पर गोण्डा तथा बहराइच जिलो में कई मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि धर्मेन्द्र श्रावस्ती जिले के गिलौला इलाके का रहने वाला है जबकि रफीक बहराइच जिले के पयागपुर का रहने वाला है। दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास