रेलवे के लाखों रुपए लेकर भागे मामा-भांजे के साथ पुलिस ने खेला कर दिया !, दोनों को अब...

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 12:45 PM (IST)

Jhansi Encounter News: ये कोई फिल्मी सीन नहीं,,न कोई क्राइम ड्रामा सीरीज,,बल्कि ये है यूपी पुलिस की ताजा कार्रवाई,,जिसने एक बार फिर बता दिया कि अपराध को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा।

जी हां, झांसी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई,,जिसमें एक अपराधी पुलिस की गोली का निशाना बना वहीं, दूसरे को पुलिस ने धर दबोचा। दरअसल, ये कार्रवाई बीते दिनों रेलवे कलेक्शन के 70 लाख रुपए लेकर भागे मामा-भांजे को लेकर की गई,,,पुलिसिया एक्शन में पुलिस की गोली लगने से भांजा घायल हुआ,, वहीं, मामा को घेरकर पकड़ लिया गया।

बता दें कि, आरोपी अंशुल जो कि सीएमएस इन्फो लिमिटेड कंपनी में एजेंट था,,उसका काम रेलवे स्टेशन से टिकट कलेक्शन की रकम लेकर बैंक में जमा करने का था,,उसके मन में लालच भर गया,,और उसने अपने मामा के साथ मिलकर तगड़ा प्लान बनाया,,बीती 13 अक्टूबर को वो बैंक में लगभग 70 लाख रुपए जमा करने के तो ले गया,,लेकिन बैंक नहीं पहुंचा और पैसा लेकर फरार हो गया,,इसी को लेकर कंपनी के मैनेजर ने उसके खिलाफ नवाबाद थाने में मामला दर्ज कर लिया था,,मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

इसी बीच रविवार सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि अंशुल साहू समेत दो लोग भगवंतपुरा के पास कार लेकर कहीं जाने वाले हैं। इस पर नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल और स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र तक्खर ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग शुरु कर दी। जब आरोपी कार लेकर आए तो उनको रोकने का प्रयास किया,,वे पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगे,,, पुलिस ने पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया,, जिस पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी,,, काउंटर अटैक में अंशुल साहू के पैर में गोली लगी है,,, उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है,, वहीं उसके मामा जीवन साहू को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया।

बहरहाल, पुलिस की कार्रवाई से सीएमएस इन्फो लिमिटेड कंपनी ने राहत की सांस ली है,,लेकिन, इस मामले में एक कर्मचारी ने जिस तरीके से रकम लेकर फरार होने की हिमाकत की है,,उसने किसी भी इंसान पर भरोसा करने को लेकर संशय पैदा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static