शादी में नाचते वक्त रिश्तेदार से छू गया हाथ, आगबबूला रिलेटिव ने SUV से इंजीनियर को कुचला; कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा हत्या पर खत्म!

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 06:05 PM (IST)

बागपत : उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में एक इंजीनियर की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस घटना में उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीता ने बुधवार को बताया कि यह घटना 19 और 20 मई की दरमियानी रात पाठशाला रोड स्थित शामला फार्म हाउस में आयोजित विवाह समारोह के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि घुड़चढ़ी के समय दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। 

डांस के दौरान हुआ बवाल 
प्रीता के अनुसार, आरोप है कि प्रिंस नामक युवक ने दो युवकों पर अपनी कार चढ़ा दी, जिनमें से पेशे से इंजीनियर मोहित यादव (29) की इलाज के दौरान मौत हो गई और लकी नामक दूसरा घायल दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार, इस मामले में आरोपी प्रिंस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मोहित 19 मई की रात अपने दोस्त विशाल की शादी में शामिल होने फार्म हाउस गया था और वह घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान नृत्य कर रहा था, तभी उससे दूल्हे के एक रिश्तेदार को धक्का लग गया। 

आरोपी ने मोहित के साथ की मारपीट, विरोध करने पर किया कांड  
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, ‘‘इस पर आरोपी ने मोहित के साथ मारपीट की। जब मोहित और उसके साथी ने विरोध जताया तो आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी। बहरहाल, वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया।'' पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुताबिक, परिजनों का आरोप है कि मोहित इस घटना के बाद अपने साथियों के साथ कार में बैठकर लौटने लगा, तभी आरोपी प्रिंस ने अपनी कार से मोहित की कार को टक्कर मार दी। 

इस पर मोहित और कार सवार अन्य लोग बाहर निकले, लेकिन तब तक आरोपी ने कार मोड़कर मोहित और लकी को कुचल दिया। इस घटना में मोहित को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मोहित अहिरान मुहल्ला निवासी वीरपाल का बड़ा बेटा था और नोएडा की एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static