इटावा: DLED-2018 पेपर आउट मामले मे पांच गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 08:15 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा के कोतवाली इलाके में सनातन धर्म परीक्षा केंद्र के बाहर से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रशिक्षु का पेपर आउट करने के मामले मे पांच सल्वरो को आज गिरफ्तार किया । जिस विषय की परीक्षा का पेपर आउट हुआ है वह अग्रेंजी का है, जिसे रद्द करने के लिए प्रयागराज मुख्यालय को सूचना दे दी गई है। माना जा रहा है कि रिर्पोट पहुंचने के साथ ही पेपर रद्द कर दिया जायेगा ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो आरोपियों को जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा और उनकी टीम ने खुद पकड़ा है। उसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू की तो एक के बाद एक करके पर्ते खुलना शुरू हो गई । पेपर साल्व करने वाला यह गैंग फिरोजाबाद के शिकोहाबाद का है जिसके तीन मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर से है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। इस मामले मे अभी तक शिवम यादव,मनीष कुमार,निखिल कुमार,प्रंशात कुमार और सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है ।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static