इटावा: किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, गेंहू की सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 10:41 PM (IST)

इटावा: जिले के चौबिया इलाके में अचानक से किसानों की पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का मंजर देखने को मिला। जब तक किसान कुछ समझ पाते तब तक फसल आग की चपेट में आने के बाद पूरी तरीके से स्वाहा हो गई। जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ।

PunjabKesari

किसानों का लाखों का नुकसान
बताया जा रहा है कि हर साल गेहूं की पकी फसल में आग लगने के मामले लगातार आते रहे हैं जिससे किसानों का लाखों का नुकसान होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जब चौबिया इलाके में किसानों की पकी खड़ी गेहूं की फसल में अचानक से आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब गेहूं की पकी फसल में आग लगी देखी उसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। किसान कुछ कर पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आनन-फानन में दमकल विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची जहां पर काफी कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई। किसानों की फसल जलने के बाद किसान इस वक्त काफी परेशान होता हुआ दिखाई दे रहा है और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है।

PunjabKesari

 गेहूं की फसल में आग लगने के बाद आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी
 चौबिया इलाके में गेहूं की फसल में आग लगने की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को हुई वैसे ही आनन-फानन में सैफई के क्षेत्र अधिकारी नागेंद्र चौबे, चौबिया थाना अध्यक्ष गोविंद हरी अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां पर किसानों का हालचाल जाना और किसानों को आश्वासन भी दिया गया प्रशासन आपकी मदद जरूर करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static