Etawah News: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 03:59 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस और बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार
इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में शांति व्यवस्था कायम बनी रहे जिसको लेकर जिले में तमाम थानों की पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दरमियान बसरेहर पुलिस के द्वारा देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच एक बाइक पर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग हुई और फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जिन्हें गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
PunjabKesari
दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने बरामद किया तमंचा-कारतूस
बसरेहर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि सेंगर नदी की पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें दो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे रुकने का इशारा किया तो पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। और जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में घायल बदमाशों का इलाज किया जा रहा है।
PunjabKesari
वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पुलिस जिला अस्पताल में दो लोगों को लेकर आई थी जिनका नाम संजय और विकास कुमार है जिनके पैर में गोली लगी थी जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static