Etawah News: लखनऊ से आगरा जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल, भरथना स्टेशन पर पौने दो घंटे रुकने से यात्रियों में हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 10:45 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में लखनऊ से आगरा जा रही थी इंटरसिटी एक्सप्रेस का भरथना के रेलवे स्टेशन के पास इंजन फेल होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार रात करीब सवा 7 बजे ट्रेन का इंजन खराब हुआ। इस कारण ट्रेन को स्टेशन पर करीब पौने दो घंटे तक रूकना पड़ा।
PunjabKesari
रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन का इंजन फेल होने से सैकड़ों यात्रियों की समस्या का समाधान करने के लिए तत्काल कार्रवाई की। टूंडला से आई एक मालगाड़ी का इंजन निकालकर इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगे लगाया गया। इस व्यवस्था के बाद रात करीब पौने 9 बजे ट्रेन को आगरा के लिए रवाना किया गया।

भरथना रेलवे स्टेशन मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द समाधान निकाला गया। इंजन बदलने के बाद ट्रेन को सुरक्षित तरीके से उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन के चलने पर राहत की सांस ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static