Etawah News: छात्रों के दो गुटों में सड़क पर जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 06:11 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन कुमार): सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छात्रों के दो गुटों में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में छात्र का एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari
बीच सड़क पर छात्रों ने काटा गदर
इटावा में छात्रों के दो गुट अचानक से आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान दोनों छात्रों की तरफ से लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया। बतातें चले कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलराम सिंह चौराहे के पास का है। यह इलाका कोचिंग सेंटर के लिए काफी फेमस माना जाता है। यहां सुबह-शाम छात्रों का आना-जाना लगा रहता है। यहां शनिवार को अचानक से दो छात्रों के गुट सड़क पर उतर आए। देखते ही देखते एक छात्र ने दूसरे छात्र गुट के ऊपर हमला कर दिया जिसके बाद दोनों छात्रों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। पहले हाथों से मारपीट शुरू हुई फिर बात इस कदर बढ़ गई की सड़क पर पड़े लाठी डंडों को दोनों छात्रों के गुटों ने हाथ में ले लिया और उसके बाद एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद मामला शांत हुआ और दोनों छात्रों के गुट अपने-अपने रास्ते निकल गए।

पुलिस ने नहीं कराया बीच बचाव
बलराम सिंह चौराहे पर छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में पता चला कि जब छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो रही थी तो चौराहे पर QRT पुलिस की बैन मौजूद थी। लेकिन पुलिस वालों ने इस झगड़े को शांत नहीं कराया और QRT में बैठकर पूरा तमाशा देखते रहे। बता दे कि यहां पर कई कोचिंग सेंटर है और इसीलिए पुलिस की तैनाती रहती है कि कोई किसी भी तरीके का झगड़ा ना हो सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static