''मैं किसके साथ घूमूं, आपसे क्या मतलब?'' जंगल में प्रेमी के साथ लड़की को 3 युवकों ने जमकर पीटा; वीडियो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 02:00 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के बिल्हौर क्षेत्र में एक लड़की और उसके प्रेमी के साथ गंभीर घटना हुई है। लड़की अपने से उम्र में बड़े प्रेमी के साथ जंगल में समय बिता रही थी, तभी कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी की अभी तलाश जारी है।
प्रेमी-प्रेमिका को 3 युवकों ने घेरा और मारा-पीटा
मामला बिल्हौर का है, जहां लड़की अपने प्रेमी के साथ जंगल में थी। कुछ स्थानीय युवकों को उनके रिश्ते से आपत्ति थी। खेतों में काम कर रहे 3 युवक कुलदीप, अरुण और शिवम ने इस जोड़े को घेर लिया। जब युवकों ने उन्हें पकड़ा, तो वे आपत्तिजनक स्थिति में थे। सबसे पहले प्रेमी को पीटा गया, फिर जब लड़की ने बीच-बचाव किया तो उस पर भी हमला किया गया।
लड़की ने जताई अपनी बात, पर नहीं सुनी गई
वीडियो में लड़की गुस्से में कहती सुनाई देती है, "मैं किसके साथ घूमूं, इससे आपको क्या मतलब है?" लेकिन तीनों युवकों ने उसकी बात नहीं मानी और उसकी भी पिटाई की।
वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
शुरू में किसी ने शिकायत नहीं की, लेकिन पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। बिल्हौर के एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि यह वीडियो करीब 20 दिन पुराना है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर 2 कुलदीप और अरुण को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी शिवम फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
प्रेमी-प्रेमिका अभी तक पुलिस के सामने नहीं आए
पुलिस का कहना है कि पीड़ित प्रेमी और लड़की अभी तक सामने नहीं आए हैं। उनकी पहचान भी स्पष्ट नहीं हो पाई है क्योंकि वे घटना के बाद वहां से चले गए थे और शिकायत नहीं की। पुलिस अब वीडियो और गवाहों की मदद से उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है ताकि कानूनी कार्रवाई हो सके।
पुलिस का स्पष्ट बयान – मारपीट करना अपराध है
पुलिस ने साफ कहा है कि किसी भी हालत में खुद से मारपीट करना गलत है। किसी के निजी जीवन या संबंधों को लेकर हिंसा करना कानून के खिलाफ है। एसीपी अमरनाथ यादव ने कहा कि यदि किसी को शिकायत हो तो पुलिस से संपर्क करें, खुद न्याय ना करें।