Air Pollution: दिल्ली के प्रदूषण की जद में आया चंबल इलाके का इटावा, 277 पर पहुंचा AQI

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 03:24 PM (IST)

Etawah News: देश की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बिगडे मौसम का असर चंबल इलाके के उत्तर प्रदेश के इटावा में भी व्यापक स्तर पर देखा जा रहा है। देश की राजधानी नई दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इटावा में भी का खासा प्रभाव नजर आ रहा है। इटावा का AQI लेवल 277 पार कर चुका है। आज तड़के से इटावा में मौसमी परिवर्तन देखा गया है, जिसमें चारों ओर धुंध ही धुंध नजर आ रही है।

PunjabKesari

सुबह टहलने की ओर से ऐसा बताया गया है कि मॉर्निग वाकरों की संख्या में खासी गिरावट देखी जा रही है। सुबह घूमने वाले स्टूडेंट ललित यादव ऐसा बताते हैं कि मौसम का बदला हुआ मिजाज उन्हें परेशान कर रहा है। हल्की खांसी के साथ-साथ आंखों में परेशानी हो रही है। मॉर्निंग वॉकर सत्यदेव सिंह कहते हैं कि एक सप्ताह से तस्वीर पूरी तरह से बदल रही है। आसमानी तस्वीर इतनी धुंधली बन गई है कि 50 मीटर दूर का भी साफ-साफ नहीं देखा जा पा रहा है। इसी वजह से आगरा-कानपुर हाईवे पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों को अपनी-अपनी गाड़यिों की लाइटों को भी जलाना पड़ रहा है। इसके इतर एक सप्ताह पहले जो आसमानी तस्वीर साफ हुआ करती थी, वह अब पूरी तरह से धुंधली हो गई है।

PunjabKesari

मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों को बेहद कठिनाईयों का करना पड़ रहा है सामना
इस समय राजधानी में फैले प्रदूषण और धुंध की चादर के पीछे पंजाब-हरियाणा में पराली का जलाए जाने को बड़ा कारण ठहराया जा रहा है। चंबल इलाके का इटावा इससे खासा प्रभावित हुआ दिख रहा है क्योंकि आज तड़के से आसमान में धुंध ही धुंध जैसी मार दिखाई दे रही है। सुबह-सुबह टहलने जाने वालों को बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इटावा में सुमरे सिंह किला स्थित अति विशिष्ट गेस्ट हाउस से देखने पर इटावा शहर को सही से नहीं देखा जा पाया है। प्रदूषण की एक बड़ी वजह पास के राज्यों में फसल के पुआल का जला देना भी है। दीवाली के आसपास ही धान की फसल भी कटती है। जिसके बाद बचा हुआ पुआल किसान खेतों में ही जला देते हैं।

ये भी पढ़ें....
विदाई से पहले दूल्हे ने दुल्हन को किया मैसेज...हुआ बवाल, फिर पुलिस दूल्हे और बारातियों को ले गई थाने


क्या कहती है पुलिस?
इटावा के SSP संजय कुमार ने बताया कि दिल्ली और NCR इलाके के मौसम का असर लगातार बढते रहने के कारण पुलिस विभाग ने इटावा जिले के हिस्से में आने वाले आगरा-कानपुर हाईवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुजरने वाले वाहनों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मौसम के बदले मिजाज को लेकर के ऐसा कहा जा रहा है कि इटावा में रोजमर्रा के दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। अभी है हालत कब तक रहेंगे यह कोई नहीं समझ पा रहा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दीपावली तक इस सूरत में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static