उत्तर प्रदेश का हर तबका भाजपा सरकार से त्रस्त, महंगाई चरम परः सपा नेता मनोज पांडेय
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 09:32 PM (IST)

बरेली: सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है लेकिन महंगे खाद, बीज और डीजल के बीच किसानों की उपज का दाम बढ़ाए बगैर आय के दोगुनी होने की कल्पना कैसे की जा सकती है। महंगाई चरम पर है। प्रदेश का हर तबका भाजपा सरकार से त्रस्त है। सपा के विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने यह बात पत्रकारों से कही।
महंगाई के साथ- साथ प्रदेश में बेरोजगारी भी चरम पर
एक होटल में हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि महंगाई के साथ- साथ प्रदेश में बेरोजगारी भी चरम पर है। सरकार भर्ती नहीं निकाल रही है। कार्यालयों में कर्मचारियों पर काम का बोझ है और सरकार दावा नौकरी देने का करती है। गन्ने का मूल्य 25 रुपये बढ़ाकर खाद का मूल्य दोगुना करना, डीजल का 'मूल्य बढ़ा देने से क्या किसान खुश है। यह सरकार की भूल है। प्रदेश । का अन्नदाता महंगाई से परेशान है। महंगाई के अनुपात में उपज का उचित मूल्य किसान को नहीं मिल रहा है।
गोमाता संकट में, गोशाला में देखी जा सकती है उनकी दयनीय स्थिति
प्रबुद्ध मतदाता सम्मेलन में शामिल होने आए मुख्य सचेतक ने कहा कि पांडेय प्रदेश में गोमाता संकट में है। गोशाला में उनकी दयनीय स्थिति देखी जा सकती है। छुट्टा पशुओं से फसल नष्ट हो रही है और उससे जनहानि भी हो रही है। लेकिन किसानों की समस्या को सरकार हल करने में विफल है। प्रदेश सरकार के मंत्री ने किसानों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया । यह किसानों का अपमान है। भाजपा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। समाजवादी पार्टी इस मंशा को पूरा नहीं होने देगी। इस दौरान मयंक शुक्ला व नमन मिश्र भी मौजूद रहे।