शिकोहाबाद CO की अनूठी पहल की हर कोई कर रहा तारीफ, जानिए एसा क्या कर दिया...?
punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 05:47 PM (IST)

फिरोजाबाद: यूपी पुलिस की करतूत जगजाहिर है कोई भी एसा जिन नहीं है जिसदिन उनके खिलाफ कोई मामला न सामने आए। इस बीच एक एसी तस्वीर सामने आई है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। मामला जिले के शिकोहाबाद थाने का है। यहां तैनात सीओ कमलेश कुमार ने अपने आफिस के बाहर “पैर छुए तो देना होगा दो सौ रुपए जुर्माना” का नोटिस बोर्ड लगा दिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।नोटिस में लिखा है, ‘’क्षेत्राधिकारी कार्यालय में बाबूजी नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। इस कार्यालय में कोई भी व्यक्ति पैर न छुए। पैर छुने पर 200 रुपये जुर्माना देना होगा।‘’
सीओ कमलेश कुमार से नोटिस के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि जनता सम्मान के साथ उनके कार्यालय आये, सम्मान से कुर्सी पर बैठे, अपनी समस्या बताए, हम उसकी समस्या सुनेंगे। सरकार ने इसीलिए हमें नियुक्ति किया है। यहां कोई बाबू जी नहीं है। हम भी आप जैसे हैं। बाबा, दादा की उम्र के बुजुर्ग आते हैं पैर छूने का प्रयास करते हैं, हमें शर्मिन्दगी महसूस होती है। हम जनता की सेवा को बैठे हैं सरकार हमें तनख्वाह देती है। हम जनता के सम्मान, स्वाभिमान पर चोट नहीं करते। इज्जत से आओ और अपनी बात रखो, इज्जत से बैठो हम आपके साथ न्याय करेंगे। सीओ कमलेश कुमार के ये विचार जिले भर में चर्चा का विषय बना है। जनता के प्रति पुलिस का रवैया कैसा है अक्सर देखने, सुनने को मिलता है। उम्मीद है सीओ शिकोहाबाद की यह पहल पुलिस की छवि सुधारने में मदद करेगी।