वाराणसी में नतीजों से पहले EVM पर बवाल, देर रात पर्यवेक्षकों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में हुई ईवीएम की जांच

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 12:48 PM (IST)

वाराणसी: वाराणसी के पांडेयपुर स्थित पहाड़िया मंडी में बनाये गए मतगणना स्थल पर मंगलवार को ईवीएम मशीन को कथित तौर पर बदलने को लेकर हुए हंगामे के बाद देर रात चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में सभी ईवीएम मशीनों की जांच कराई गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सभी कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपैट की निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जांच करायी गयी। इस दौरान अधिकतर प्रत्याशी और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे और मेज पर रखकर सभी 20 ईवीएम (जिनको लेकर विवाद हुआ था) की जांच कराई गयी।

शर्मा ने बताया कि 20 ईवीएम सेट को सभी प्रत्याशियों द्वारा संतुष्टिजनक जांच करने के बाद बक्से में रखकर सील किया गया और स्ट्रांग रूम परिसर से हटाया गया। उन्होंने बताया कि सभी ईवीएम प्रशिक्षण के लिए निकलीं और किसी भी ईवीएम का संबंध मुख्य चुनाव से नहीं पाया गया। शर्मा ने बताया कि प्रत्याशियों के प्रतिनिधि पाली में निगरानी कर रहे हैं और उनके लिए पंडाल की व्यवस्था की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static