बीजेपी को समर्थन करने पर मायावती पर भड़के पूर्व सांसद, कहा-बिहार में जनता जूतों की माला पहनाकर भेजेगी

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 01:51 PM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को हराने के लिए बीजेपी को वोट देने की बात कही है। मायावती के इस बयान से नाराज बसपा के पूर्व सांसद इल्यास आजमी ने निशाना साधा है। इल्यास आजमी ने बिहारवासियों से बसपा गठबंधन को जीरो पर आउट करने को कहा है। इतना ही नही उन्होंने बिहार चुनाव में करारी हार के बाद जूतों की माला पहना कर भेजने को क़हा। 

इल्यास आजमी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में मायावती जो कर रही हैं उससे आपलोग भलीभांति वाकिफ हैं। हमारा पूरा प्लान था कि मायावती को 2022 में जीरो पर आउट किया जाए। लेकिन लगता है कि 2022 आने से पहले पहले उत्तर प्रदेश में वो वहीं चली जाएंगी जिनकी एजेंट बनकर वह काम कर रही हैं। उसने (मायावती) ने बिहार में एक एलायन्स बनाया है। एलाएंस में मैंने ही कहा था कि बुरे लोग हैं। मैं कुशवाहा को भी जानता हूं और लोगों को भी जानता हूं। लेकिन अगर बिहार के लोग बिहार को एक मजबूत और अच्छी सरकार देना चाहते हैं तो उनकी ड्यूटी है कि मायावती के पूरे एलायंस को जीरो पर आउट करके जूतों की माला पहना करके उत्तर प्रदेश में वापस भेजें। ताकि उत्तर प्रदेश वालों का भी हौंसला बुलंद हो। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static