Greater Noida: आबकारी विभाग ने ग्रांड वेनिस मॉल के रेस्टोरेंट में की छापेमारी, 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 05:44 PM (IST)

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस मॉल में स्थित एक रेस्तरां पर छापा मारकर आबकारी विभाग ने 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। कथित तौर पर हरियाणा में बिक्री के लिए बनी शराब को परोसा जा रहा था।
आबकारी विभाग ने 233 बोतल शराब की बरामद
गौतमबुद्ध नगर में तैनात आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की अगुवाई में एक टीम ने आधी रात को छापा मारकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि चारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रेस्तरां के निदेशक मनेश पटेल के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आबकारी विभाग ने हरियाणा प्रांत में बेचने के लिए बनाई गई करीब 233 बोतल शराब बरामद की है।
ये भी पढ़ें....
- Maharajganj News: दुष्कर्म और हत्या के आरोपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित
हरियाणा में बिक्री के लिए बनी शराब जा रही थी परोसी
गौतमबुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग को सूचना मिली कि वेनिस मॉल में ‘फाइव आयरन गोल्फ' नामक रेस्तरां में अवैध रूप से हरियाणा में बिक्री के लिए बनी शराब परोसी जा रही है। श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने वहां पर छापा मारा और मौके से सुमन मंडल, बनी राऊत, राहुल और तीर्थंकर को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके से हरियाणा में बिक्री के लिए बनी 233 बोतल मदिरा बरामद की गई है।