बुंदेलखंड के सामाजिक तथा आर्थिक विकास को नये पंख देगा एक्सप्रेस वे: अमित शाह

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 06:21 PM (IST)

लखनऊ /नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की प्रगति के साथ-साथ बुंदेलखंड की जनता के सामाजिक तथा आर्थिक विकास को नये पंख देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का कैथोरा गांव में लोकार्पण किये जाने के बाद श्री शाह ने ट्वीट करके कहा, ‘‘ आज बुंदेलखंड के लिए विशिष्ट दिन है। मोदी जी द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे राष्ट्र को समर्पित करने पर नरेंद्र मोदी जी व योगी आदित्यनाथ जी को बधाई और जनता को शुभकामनाएं देता हूँ। यह एक्सप्रेस वे यूपी की प्रगति के साथ बुंदेलखंड की जनता के सामाजिक व आर्थिक विकास को नये पंख देगा।''

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , ‘‘ पहले की सरकारों ने कभी भी बुंदेलखंड के विकास को प्राथमिकता नहीं दी, परन्तु मोदी जी के मार्गदर्शन में बुंदेलखंड अब विकास के पथ पर अग्रसर है। चाहें केन-बेतवा हो या बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, विकास के ये कार्य बुंदेलखंड की जनता के कल्याण के प्रति मोदी जी की कटिबद्धता को दर्शाते हैं।'' उल्लेखनीय है कि 296 किलोमीटर लंबेस एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद बुंदेलखंड के सात जिले चित्रकूट से इटावा तक दिल्ली और लखनऊ से सीधे जुड़ गये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static