Aligarh News: ट्रक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, दोनों गाड़ियों में लगी आग; ड्राइवरों की जिंदा जलकर मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 03:14 PM (IST)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में ट्रक (truck) और डंपर (Dumper) की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में भीषण आग (Fire) लग गई। वहीं आग लगने के कारण दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों (Driver) की मौके पर जिंदा जलकर मौत (burning to death)  हो गई। आलम यह रहा कि दोनों ही गाड़ियां जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई।
PunjabKesari
बता दें कि पुलिस की मिलीभगत से काली राख के अवैध खनन का खेल चल रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी अवैध काली राख का कारोबार कर रहे डंपर चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। पूरा मामला जवा थाना इलाके का है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। घटनाक्रम में एक व्यक्ति घायल भी बताया जा रहा है। जिसको पुलिस ने हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रक अलीगढ़ की तरफ से नरोरा की तरफ जा रहा था और काली राख का डंपर जवा की तरफ से अलीगढ़ शहर की तरफ आ रहा था।  
PunjabKesari
क्षेत्राधिकारी द्वितीय अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार रात में जवा थाना इलाके के अनूपशहर रोड पर नेहरा पेट्रोल पंप के पास, एक कैंटर तथा ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई है। जिसमें दोनों चालकों की मौके पर मृत्यु हो गई है। दोनों चालकों की पहचान हो गई है। पंचायत नामा की कारवाई कराकर के दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, विधिक कार्यवाही की जा रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static