लॉकडाउन के बीच जन्मे बच्चे का परिजनों ने नाम रखा 'कोरोना', जानिए वजह

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 11:37 AM (IST)

बलिया (उप्र): दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ फैलने के बीच बलिया जिले के होमगार्ड विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपने नवजात शिशु का नाम कोरोना रखा है। जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरा रोड पुलिस चौकी पर होमगार्ड पद पर कार्यरत रियाजुद्दीन की पत्नी शमा परवीन ने रात बिल्थरा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटे को जन्म दिया।

उभांव थाना क्षेत्र के पहाड़पुर ग्राम के रहने वाले होमगार्ड रियाजुद्दीन ने संवाददाताओं को बताया कि उसने अपने नवजात शिशु का नाम कोरोना रखा है। बच्चे का नाम कोरोना रखने के बारे में सवाल किया जाने पर रियाजुद्दीन ने कहा कि वर्तमान समय में समूचा विश्व कोरोना वायरस से कराह रहा है। ऐसे में ‘‘मेरा बेटा सन्देश देने का काम करेगा कि लोग कोरोना से बचाव को लेकर चौकसी बरते''।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static