अवैध संबंधों के शक में उजड़ा परिवार: पति ने पत्नी को उतारा मौके घाट, पहुंचा थाने बोला- समझाया पर नहीं मानी फिर...
punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 02:07 PM (IST)
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया। एक युवक अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ही थाने पहुच गया और पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। आरोपी ने दावा किया कि पत्नी के अवैध संबंधों थे उसे कई बार समझाया लेकिन नहीं मानी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
गुस्से में वारदात को दिया अंजाम
आप को बता दें कि घटना राधानगर थाना क्षेत्र की है। आरोपी युवक अजय सिंह, मूल निवासी रमवा गांव, अपनी पत्नी शिखा सिंह (30 वर्ष) के साथ झाऊपुर पुलिया के पास किराए के मकान में रहता था। शनिवार रात दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद अजय ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से पत्नी पर हमला किया। गंभीर चोटों से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
थाने पहुंचकर आरोपी ने घटना की पुलिस को दी जानकारी
रविवार सुबह अजय सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और घर के अंदर महिला का लहूलुहान शव बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना पर बोली पुलिस
पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ जाफरगंज दुर्गेशदीप के अनुसार, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपी से हत्या के कारणों की विस्तृत जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया अब की जांच में अवैध संबंध का कारण प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

