परिवारवादी राजनीति देश के लिए ''बहुत बड़ा खतरा'': PM Modi
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 08:07 AM (IST)
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'परिवारवादी राजनीति' को देश के सामने खड़ा 'बहुत बड़ा खतरा' करार देते हुए रविवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे दलों के लिए वाराणसी का विकास न तो पहले प्राथमिकता में था और ना ही भविष्य में कभी होगा। मोदी ने यह भी कहा कि परिवारवादी लोग कभी युवाओं को मौका देने में विश्वास नहीं करते, इसलिए वह देश के एक लाख ऐसे नौजवानों को राजनीति में लाएंगे जिनके परिवार का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
पहले बनारस को विकास के लिए तरसाया जाता थाः मोदी
प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम में राष्ट्र को समर्पित 6700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में विपक्षी दलों कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''दशकों बाद बनारस के विकास के लिए इतना काम एक साथ हो रहा है, वरना काशी को तो जैसे उसके हाल पर छोड़ दिया गया था। आप 10 साल पहले की स्थिति याद करिए। बनारस को विकास के लिए तरसाया जाता था।”
काशी और उत्तर प्रदेश सहित देशभर के नौजवानों से मेरा आग्रह है कि वे राजनीति की दिशा बदलने वाले उस अभियान की धुरी बनें, जिसका मैंने लाल किले से आह्वान किया था। pic.twitter.com/ntus47BG1a
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2024
ये कभी युवाओं को मौका देने में विश्वास नहीं करते हैंः मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के सामने परिवारवादी राजनीति का बहुत बड़ा खतरा है और यह परिवारवादी सबसे ज्यादा नुकसान देश के युवाओं का करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “ये कभी युवाओं को मौका देने में विश्वास नहीं करते हैं। इसलिए मैंने लाल किले से आह्वान किया है कि मैं देश के एक लाख ऐसे नौजवानों को राजनीति में लाऊंगा जिनके परिवार का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।'' उन्होंने कहा, ''यह भारत की राजनीति बदलने वाला अभियान है। यह भ्रष्टाचार और परिवारवादी मानसिकता को मिटाने का अभियान है। मैं काशी और उत्तर प्रदेश के नौजवानों से भी कहूंगा कि आप खुले मन से नई राजनीति की धुरी बनें। काशी का सांसद होने के नाते मैं यहां के नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।''