भूमि मापने गए अधिकारियों के सामने किसान ने की आत्मदाह की कोशिश, अब ज़िन्दगी और मौत की अस्पताल में लड़ रहा जंग

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 02:23 PM (IST)

सहारनपुर: जिले में चिलकाना थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में राजस्व अधिकारियों और पुलिस द्वारा चलाए गए भू मापी अभियान के दौरान एक किसान ने अपने आप को आत्मदाह करने की कोशिश की। इसके बाद वहां पर मौजूद अधिकारियों ने उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) मनीष बंसल ने कहा, ‘‘यह घटना उस समय हुई जब एक टीम राजस्व न्यायालय के फैसले के बाद भूमि माप रही थी।'' डीएम ने कहा, ‘‘कथित रूप से अतिक्रमण करने वाले सरदार वेदप्रकाश उर्फ ​​विजेंद्र सिंह (60) ने विरोध में खुद को आग लगा ली, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।" राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने आग बुझाई और उसे सहारनपुर के पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बंसल ने पुष्टि की कि टीम राजस्व न्यायालय की धारा 24 के तहत भूमि को माप रही थी। फिलहाल घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static