फर्रुखाबाद: स्वास्थ्य विभाग की टीम काे चकमा देकर फरार हुआ काेराेना मरीज, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 06:48 PM (IST)

फर्रुखाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से अपने जद में ले लिया है। ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों में दिन-प्रतिदिन इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद फर्रूखाबाद से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां शनिवार सुबह स्वास्थ्य टीम के घर पहुंचने पर कोरोना संक्रमित मरीज चकमा देकर फरार हो गया। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही जिले में कोरोना से दूसरी मौत हुई है।

बता दें कि पूरा मामला कोतवाली सदर क्षेत्र का है। यहां एक युवक का 2 दिन पहले कोरोना सैंपल लिया गया था। शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग जैसे ही युवक के घर पहुंचा वह फरार हो गया। वहीं 10 घंटे से फरार युवक का जिला प्रशासन अभी तक पता नहीं लगा सका है।

इसी क्षेत्र में कोरोना से पॉजिटिव महिला की केजीएमयू में इलाज को दौरान मौत हुई है। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से मृतक महिला संक्रमित हुई थी। जिले में अब दो संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। चएडीएम बिबेक श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static