Farrukhabad News: 1.27 लाख की नकली करंसी के साथ पांच युवक गिरफ्तार, गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 12:36 AM (IST)

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले के कादरी गेट क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को नकली नोटों (fake notes) के जखीरे के साथ पांच बदमाशों के गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य बदमाश फरार हो गया।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने तड़के करीब चार बजे मसेनी चौराहा के निकट एक मकान में छापामारी की और सौरभ यादव, सूरज उर्फ सूर्या उर्फ प्रदीप, सौरभ, मुकेश शाक्य तथा सुनील को धर दबोचा। इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से 1.27 लाख जाली नोट बरामद हुए हैं। इसमें 500-500 रुपये के 124 नोट, 200-200 रुपये के 250 नोट, 100-100 रुपये के 150 नोट बरामद हुए है। इसके अलावा 3100 रुपये असली बरामद हुए। 11 पेज छपे नोट, एचपी डेक्स प्रिंटर, एक झोला कतरन कागज की, तीन कांच के चौकोर टुकड़े, एक बिजली वाली प्रेस, एक एलईडी बल्ब, तीन अदद पेपर कटिंग चाकू,एक ब्रुश, एक कैंची, हरा टेप, अबड़, चार मुहर गांधी जी छाप जिस पर 100, 200 और 500 लिखा था। तीन सफेद स्याही मुहर, एक डाटा केबल प्रिंटर वाली, एक टीन का बक्सा, चार माबाइल टच, पांच सफेद कागज, एक कार व अन्य सामान बरामद हुआ है।

आरोपियों ने बताया कि हम लोग जाली करेंसी छापने का काम मिलकर करते हैं। उनको असली भारतीय मुद्रा का 30 से 40 प्रतिशत की दर से भारतीय करेंसी में बेच देते हैं। इससे अपने शौक पूरे करते हैं। एसपी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static