Farrukhabad: छोटे से विवाद ने ली जान, मां-बेटे ने तेजाब पीकर की आत्महत्या
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 03:43 PM (IST)

फर्रुखाबाद (दिलीप कुमार): उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले से आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां और बेटे ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों सुसाइड कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
ये भी पढ़ें...
- स्कूल से लौट रहे बच्चे की पिकअप से कुचलकर मौत, खबर सुनकर बेसुध हुए मां-बाप
- पुलिस के साथ लगी सफलता: 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, राजस्थान में सप्लाई करते थे अफीम
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि घटना जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव दरौरा की है। जहां के निवासी अविनाश सिंह की पत्नी मालती (35) का अपने बेटे प्रेम (15) के साथ किसी बात के विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया गया कि मां और बेटे दोनों ने घर में रखें तेजाब को पी लिया। इस बीच मालती का पति अविनाश सिंह मंदिर में गया हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर जब वह घर आया तब तक मां, पुत्र दोनों की हालत बिगड़ चुकी थी। उसके बाद, ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को समीपवर्ती अस्पताल में चिकित्सा उपचार के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें...
- CM योगी को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच
- माफिया अतीक के वकील का बड़ा खुलासा, कहा- 'बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट और सीएम योगी के पास भेजी जा रही चिट्ठी'
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि 112 डायल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया है।