फतेहपुर: शादी को राजी नहीं हुए परिजन, प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 05:01 PM (IST)

फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर एक ही फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी आलोक कुमार पाण्डेय ने दर्ज मामले के आधार पर रविवार को बताया कि थाना क्षेत्र के नया डेरा गांव में शनिवार देर शाम अर्चना (19) और रामफल निषाद (20) ने एक ही फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वे शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे।

उन्होंने कहा कि शायद इसी वजह से दोनों ने आत्महत्या की होगी। थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों के शवों का आज पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static