कौशांबी में हॉरर किलिंग, झूठी शान के खातिर पिता ने बेटे के साथ मिलकर की बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 09:52 AM (IST)

(करन सिंह) Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता ने अपनी झूठी शान के खातिर बेटों के साथ मिलकर अपनी बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी है। हत्या की सूचना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपी पिता और उसके बेटों को हिरासत में ले लिया है। घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर टिकरी गांव की है।
मोबाइल पर बात करती थी युवती, पिता और भाई से कुल्हाड़ी से काट कर दी हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक पिता ने बेटों के साथ मिलकर अपनी 17 वर्षीय बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है। जांच में हत्या की वजह यह सामने आई है कि नाबालिग लड़की किसी युवक से मोबाइल पर बात करती थी। इस वजह से उसका पिता बेहद नाराज था। आज घर में वह चारपाई पर लेटकर युवक से बात कर रही थी। तभी पिता ने बेटों के साथ मिलकर उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। हत्यारोपी पिता और उसके भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।