Mathura News: शराब पीने से रोका तो बाप को मारी गोली, फिर खुद कर लिया आत्महत्या
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 03:09 PM (IST)
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में युवक ने अपने पिता को इसलिए गोली मार दिया कि उन्होंने उसे शराब पीने से मना किया था। इतना ही नहीं शराबी बेटे ने पिता की जान लेने के बाद खुद को भी गोली मार लिया।
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के गोरा नगर का है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुरेश चंद्र (60 वर्ष) और उनके बेटे नरेश अग्रवाल (35 वर्ष) के रूप में हुई है। सुरेश चंद्र स्थानीय स्तर पर 'दिनेश बीड़ी' ब्रांड के मालिक बताए जा रहे हैं।
विस्तार से जानिए पूरा मामला ?
बताया जाता है कि नरेश के शराब पीने की आदत को लेकर पिता-पुत्र के बीच आए दिन झगड़ा होता था। हमेशा की तरह बुधवार को भी शराब पीने को लेकर दोनों के बीच जोरदार बहस होने लगी। इसी बीच गुस्से में आकर बेटे ने पर लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाला और पिता पर चला दी। गोली लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बेटे ने उसी रिवॉल्वर से खुद को भी गोली मार ली।
उधर, फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही वृंदावन कोतवाली पुलिस और सीओ सदर संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

