धाकड़ IPS दीपक भूकर का कमाल! अतीक के बाद अब ड्रग माफिया का साम्राज्य ध्वस्त — 22 घंटे तक पुलिस गिनती रही नोट!
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 12:14 PM (IST)
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक घर में दबिश देकर मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा। इस कार्रवाई में कमरे के बक्सों, थैलों और अलमारियों से 2.01 करोड़ रुपए की नकदी, 6.075 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई। नोटों की गिनती में पुलिस को 22 घंटे लगे। इस ऑपरेशन की निगरानी खुद पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने की।
22 घंटे की गिनती और टूटा ड्रग नेटवर्क
मानिकपुर थाना पुलिस ने एसपी दीपक भूकर के नेतृत्व में जेल में बंद गैंगस्टर राजेश मिश्रा के घर छापा मारा। तलाशी में भारी मात्रा में नकदी और मादक पदार्थ मिले। यह अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी कैश और ड्रग बरामदगी मानी जा रही है। मौके पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में नोट और नशे की सामग्री पहले कभी नहीं देखी गई।
ऑपरेशन के मास्टरमाइंड IPS दीपक भूकर
दीपक भूकर ने पहले प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ के नेटवर्क को ध्वस्त किया था। उनका अनुभव और रणनीति मानिकपुर ऑपरेशन में साफ नजर आई। बी.एससी. और एम.एससी. बॉटनी की पढ़ाई के बाद आईपीएस बने दीपक भूकर तेज निर्णय और सधी हुई कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।
जेल से चलता था ड्रग साम्राज्य
जांच में सामने आया कि गिरोह का सरगना राजेश मिश्रा जेल से ही कारोबार चला रहा था। उसकी पत्नी रीना मिश्रा, बेटा विनायक, बेटी कोमल और अन्य रिश्तेदार घर से नेटवर्क चला रहे थे। रीना मिश्रा मुख्य संचालक थी और जेल से पति के निर्देश पर सौदे तय करती थी। गिरोह ने जाली कागजात बनाकर जमानत भी कराई थी।
करोड़ों की कुर्की और आर्थिक रीढ़ टूटी
इससे पहले राजेश मिश्रा और रीना मिश्रा की 3.06 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की जा चुकी थी। अब 2 करोड़ की नकदी और ड्रग्स की बरामदगी के साथ गिरोह की आर्थिक रीढ़ पूरी तरह टूट गई है। एसपी दीपक भूकर ने कहा कि इस कार्रवाई से नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा और जेल से भी नेटवर्क चलाना मुश्किल होगा।
पुलिस टीम और जमीनी प्लानिंग
ऑपरेशन में एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में एएसपी (पश्चिम) बृजनंदन राय, सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता और मानिकपुर थाना पुलिस की टीम शामिल थी। ड्रोन और तकनीकी निगरानी के जरिए गिरोह के ठिकानों का पता लगाया गया। बरामद नकदी की वीडियो रिकॉर्डिंग और फॉरेंसिक जांच भी की गई।
दीपक भूकर का स्पष्ट संदेश
दीपक भूकर ने कहा कि हमने तय कर लिया है कि जिले में ड्रग माफिया को पूरी तरह खत्म करेंगे। ये लोग समाज को जहर बेचते हैं और आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद करते हैं। जेल में हों या बाहर, माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।
गिरोह की कमर टूटी, पुलिस की साख बढ़ी
इस कार्रवाई के बाद प्रतापगढ़ पुलिस की कार्यशैली की पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर भी दीपक भूकर और उनकी टीम की तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि पहली बार जिले में इतनी बड़ी और निर्णायक कार्रवाई हुई है।

