पुलिस की ''वसूली'' से तंग आकर एक दुकानदार ने पिया तेजाब, हालत गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 05:42 PM (IST)

कौशांबीः जिले के सराय अकिल क्षेत्र में एक दुकानदार पुलिस की आए दिन बढ़ती मांग से इतना आहात हो गया कि उसने तेजाब पी लिया। आनन-फानन में लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। दरअसल दुकानदार ने मंगलवार को तेजाब पीने से पहले पुलिस चौकी के प्रभारी पर जबरन वसूली का लगाया और फिर तेजाब पीकर अपनी जान देने की कोशिश की है।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र में नेवादा गांव के दुकानदार दिनेश कुमार सेन (26) ने भगवानपुर चौकी प्रभारी विक्रम अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए तेजाब पी लिया जिसके बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि दुकानदार का आरोप है कि चौकी प्रभारी आए दिन दुकानदारों से 500 रुपए मांगते हैं और न देने पर वह उन्हें प्रताड़ित करते हैं। इस मामले में पीड़ित युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी श्याम कांत को सौंपी गई है तथा जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

Recommended News

static