शराबी पिता की हरकतों से तंग आकर बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, मां ने लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 03:56 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवती ने शराबी पिता से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने मृतक के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, मामला शहर कोतवाली इलाके का है। जहां की गिरवां थाना इलाके की निवासी एक युवती ने अपनी बड़ी बहन के घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, जब मृतका की मां और बहन ने कमरे में शव लटका हुआ देखा तो दोनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर की अवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। आनन-फानन में लोगों ने लड़की को नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें...
- UP Politics: OP राजभर NDA में हुए शामिल, अब क्या करेगा विपक्ष?
मृतका की मां ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पति बेटी से हर रोज मारपीट करता था। दो दिन पहले भी उसने बेटी को मारा था। इसके बाद हम दोनों बड़ी बेटी के घर चले आए थे। महिला ने आगे बताया कि मेरे पति का किसी महिला से अवैध संबंध है। इस कारण वह हम सभी को प्रताड़ित करता रहता है। शराब पीकर गाली-गलौज करता था और बेटियों को स्कूल भी नहीं जाने देता था। इसी बात से आहत होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली। वहीं, पुलिस का कहना है कि थाना कोतवाली में 18 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।