UP Road Accident: ट्रक और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में हुई भीषण भिड़ंत, एक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 01:27 AM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गदेवडा-हथिनीकुंड मार्ग पर शनिवार को एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय ने बताया कि लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक से जा भिड़ी जिससे ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रवि कश्यप (40) के रूप में हुई है, जो अमरोहा का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static