रायबरेली में बड़ा हादसा: बस और ट्रैक्टर की टक्कर में 1 की मौत और डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 08:43 AM (IST)

रायबरेली (शिवकेश सोनी):  रायबरेली में रफ्तार के कहर के चलते बछरावां फतेहपुर हाईवे पर बछरावां क्षेत्र के नंदा खेड़ा निकट देर शाम 8:30 बजे के लगभग लखनऊ से आ रही रोडवेज फतेहपुर डिपो की बस रोड किनारे खड़े ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि सवारियां तितर-बितर हो गईं। वहीं मौके पर एक की मौत हो गई, इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं। आनन-फानन में कुछ को एंबुलेंस की मदद से सीएससी बछरावां भेजा गया। वहीं गंभीर घायल मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की खबर सुनते ही जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव भी घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंची।

आपको बता दें कि जनपद में लगातार रफ्तार का कहर जारी है वहीं इस रफ्तार के कहर से प्रतिदिन 2-4 अपनी जान गवां देते हैं।, जबकि यातायात माह के चलते जहां पुलिस लगातार चेकिंग व जागरूकता अभियान चला रही है फिर भी जनपद में रफ्तार का कहर जारी है। इसी रफ्तार के कहर के चलते जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव समीप तेज रफ्तार रोडवेज सड़क किनारे खड़े ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।, टक्कर इतनी तेज थी कि बस के अंदर बैठी दर्जनों सवारिया तितर-बितर हो गई।किसी का सर फूटा तो किसी का हाथ टूटा।

घटना की खबर सुनते ही बछरावां व गुरबख्शगंज की पुलिस सहित कई एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घंटों रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायल यात्रियों को बस के अंदर से निकालते हुए गंभीर अवस्था में चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों व पुलिस के अनुसार हादसा 8:30 बजे के लगभग का बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि लखनऊ की तरफ से आ रही रोडवेज बस संख्या– UP34T3564 ग्राम नंदा खेड़ा के समीप रोड पर खड़े ट्रैक्टर–ट्रॉली (ईट से लदा हुआ) से टकरा गई है। जिसमें उज्जवल मौर्या पुत्र सुरेश (उम्र करीब 35 वर्ष) निवासी पत्थरकटा सिविल लाइन फतेहपुर की मृत्यु हो गई है एवं 4 व्यक्तियों में सुरेन्द्र कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी फतेहपुर व अल्पेश गौतम पुत्र विजय प्रकाश निवासी फतेहपुर, व अजय पुत्र सुखदेव निवासी हुसैनगंज फतेहपुर, व विनोद कुमार पुत्र तुंगनाथ निवासी दयालपुर लालगंज रायबरेली को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रायबरेली भेजा गया है। अन्य करीब 5 लोगों को  मामूली चोटें आई थी जो प्राथमिक उपचार के पश्चात अपने घर चले गए हैं। क्षेत्राधिकारी महराजगंज व प्रभारी निरीक्षक बछरावां पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static