मूंछ में डाई लगाने पर हुई लड़ाई, नाई ने उस्तरा मारकर फाड़ दिया पेट, हालत गंभीर

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 01:09 PM (IST)

Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहा पर मूछों में डाई लगाने को लेकर विवाद हो गया और शुक्रवार रात एक नाई ने युवक को कैंची मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपित के खिलाफ मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मड़ियांव में संतोष सोनी परिवार के साथ रहते हैं। घर के पास में ही संतोष सोनी शिवम ज्वेलर्स के नाम से दुकान भी चलाते हैं। उनके अनुसार शुक्रवार दोपहर वह पास के अनमोल हेयर कटिंग के अनमोल शर्मा व चंद्रशेखर के यहां शेविंग करवाने गए थे। संतोष ने अनमोल शर्मा से मूंछ में डाई लगाने को कहा तो वह टाल मटोल करने लगा और उसने डाई लगाने का अलग से रुपये लेने की बात कही। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद संतोष अपनी दुकान पर चले गए। आरोप है कि जब संतोष के बेटे शिवम सोनी (19) को यह बात पता चली तो वह नाई की दुकान पर पहुंच गया। इसी दौरान संतोष का भाई सोनू भी वहां पहुंच गया।

आरोप है कि कहासुनी के दौरान नाई ने शिवम को अस्तुरा मार दिया। पास में खड़े सोनू सोनी ने इसका विरोध किया तो आरोपित नाई चंद्रशेखर ने कैंची उसके पेट में मार दी। सोनू लहूलुहान होकर गिर पड़ा। संतोष ने बताया कि सोनू के पेट में घाव होने से उसकी आंत फट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static