गलत बिजली बिल बनाने वाली एजेंसियों के खिलाफ दर्ज हो FIR: श्रीकांत शर्मा

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 01:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली उपभोक्ताओं को सलाह दी कि यदि गलत रीडिग़ आती है तो एजेंसियों के खिलाफ FIR दर्ज कराए ।  स्मार्ट मीटर लगने से बिल की गड़बड़ी को 31 मार्च तक एलएंडटी को दूर करना होगा। ऐसा न करने पर कंपनी के सीनियर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मध्यांचल मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोई भी मीटर रीडर गलत बिल बनाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाए। जिन विद्युत उपकेंद्रों और विभागीय कार्यालयों पर उपभोक्ताओं से जुड़े काम होते हैं, वहां उनको प्राथमिकता दी जाए।

अधीक्षण अभियंता आदर्श उपकेंद्र और आदर्श कार्यालय बनाने के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करें। उपकेंद्रों के संपर्क मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराने, कार्यालय के लिए दिशा सूचक लगवाने, उपभोक्ता केंद्रों पर सफाई, उनके बैठने की व्यवस्था, पानी व रोशनी के व्यापक इंतजाम किए जाएं। उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत दूर किया जाय। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static