UP में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर फायरिंग, कार का दरवाजा चीरते हुए जांघ में जा धंसी गोली, बाइक सवार बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 12:38 PM (IST)

संतकबीरनगर : यूपी के संतकबीरनगर में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम पर हुई फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अजीम को गोली मारी और मौके से फरार हो गए। गोली कार के गेट को चीरते हुए सीधे अब्दुल अजीम के जांघ में जा धंसी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अब्दुल अजीम को इलाज के लिए खलीलाबाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है और अब वह खतरे से बाहर हैं। 

पुलिस हर एंगल से कर रही घटना की जांच 
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना दुधारा थाना क्षेत्र के नौव्वा गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के पास देर रात हुई। जब वह बिगरामीर चौराहे से चाय पीकर स्विफ्ट कार से घर जा रहे थे। रास्ते में बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार दो हमलावरों ने उनकी कार पर फायरिंग की। गोली कार का दरवाजा चीरते हुए उनके पैर में जा धंसी। पुलिस इस पूरी घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच-पड़ताल कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। रंजिश के एंगल से भी घटना की जांच की जा रही है। 

कार में गोली का निशान काफी चौड़ा
थानाध्यक्ष के मुताबिक, कार में गोली का निशान काफी चौड़ा है, इसलिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। अभी पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static