दारोगा हत्याकांड: नौकर ने की थी दारोगा की हत्या, बोला- 2 महीने से सैलरी नहीं दी थी...इसलिए मार डाला

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 05:46 PM (IST)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के अरावली क्षेत्र में तैनात दारोगा दिनेश कुमार मिश्रा की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने शनिवार को उनके ही नौकर धीरज को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

गोली मारकर उतारा था मौत के घाट
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि दारोगा दिनेश मिश्रा के घर पर काम करने वाले नौकर ने ही उनकी अवैध तमंचे से गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस अधिकारियों की जांच में शुरुआत से उनके साथ पीछे बाइक पर बैठे नौकर धीरज पर ही संदेश हुई जा रही थी। घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य भी नौकर के ऊपर शक जाहिर कर रहे थे। पुलिस ने चुनौती के रूप में दारोगा हत्याकांड को स्वीकार करते हुए विभिन्न एंगल से घटना का परीक्षण और जांच की गई। साक्ष्य और रिपोर्ट के आधार पर गोली बिल्कुल बराबर से मारी गई थी, जबकि नौकर के अनुसार सामने से हमलावरों ने गोली चलाई।

PunjabKesari

आरोपी नौकर ने कबूला जुर्म
एसपी ग्रामीण ने बताया कि शनिवार को धीरज को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने दारोगा दिनेश मिश्रा की हत्या करने की बात स्वीकार की है। उसने बताया वह आगरा कालिंदी विहार में दिनेश मिश्रा के मकान के पास ही रहता है। बेरोजगार होने के कारण उनके पास रहकर उनके घरेलू काम करता था। वह शराब का आदी है, जिसके कारण उसकी बीवी भी उसे छोड़ कर चली गई। उसके सात वर्षीय बच्ची है जो आगरा में दादी के पास रहकर पढ़ रही है, उसके खर्चे के लिए पैसे की जरूरत थी। मृतक पुलिस अधिकारी ने दो महीने से उसको कोई पैसा नहीं दिया था।

पुलिस और परिजनों को ऐसे किया गुमराह
उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार को क्षेत्र में विवेचना से लौटते समय भी उसकी पैसों को लेकर कहासुनी हो गई थी तो रास्ते में ही मोटरसाइकिल रुकवा कर उसने अपने पास रखें तमंचे से उनको गोली मार दी। इसके बाद में दुर्घटना का रूप देते हुए पुलिस और उनके परिजनों को उसके द्वारा ही फोन किया गया था। पुलिस ने धीरज की निशानदेही पर अवैध तमंचा और कारतूस खोखा भी बरामद कर लिया है। वैधानिक कार्रवाई के बाद हत्यारोपी धीरज शर्मा को जेल भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static