पहले शराब पिलाई, मीट खिलाई और फिर जलाया शव फिरोजाबाद पुलिस ने किया दर्दनाक हत्या का खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 04:42 PM (IST)

फिरोजाबाद (अरशद अली) : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से हात्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चार दिन पहले थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में की गई युवक की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। हत्यारोपी मृतक गुड्डू से रंजिश मानता था और उससे बदला लेने के लिए पहले उसे शराब पिलाकर मीट खिलाई। उसके बाद गला घोंटकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक की पहचान न हो सके इसके लिए शव को पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिस की गई थी

अधजली हालत में पुलिस को मिला शव 
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 30 नवंबर को मोहम्मदाबाद निवासी उस्मान अली उर्फ गुड्डू का शव गांव मोहम्मदाबाद में तालाब किनारे पड़ा मिला था। उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया था। नग्नावस्था और अधजली हालत में शव को पुलिस ने बरामद किया था। 

तीन टीमों का हुआ था गठन 
इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने तीन टीमों का गठन किया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले के मुख्य आरोपी ओमप्रकाश पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद को बनकट रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने दो साथियों सोनू कुशवाह पुत्र रमेश चन्द्र कुशवाह और दिनेश पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद थाना टूण्डला के साथ वारदात को अंजाम दिया था। बता दें कि सोनू और दिनेश दोनों फरार हैं। 

भाई का पक्ष लेने पर की थी हत्या
एसपी ग्रामीण ने आगे बताया कि पूछताछ में हत्यारोपी ओमप्रकाश ने बताया कि वह दो भाई हैं। दोनों एक ही मकान में रहते हैं। मृतक गुड्डू ने मकान के विवाद में उसके भाई प्रमोद का साथ दिया था। तभी से वह उससे रंजिश मानने लगा था। उसे मौत के घाट उतारने के लिए उसने जेल से छूटकर आए दिनेश के साथ पूरी योजना तैयार की और इस योजना में सोनू को भी शामिल किया। उसके बाद हमने योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static