होली रंगों की खेलोगे या खून की... पहले मिली धमकी, अब तालाब से 6 टुकड़ों में मिला किशोर का शव, पीलीभीत में निर्मम हत्या से सनसनी

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 01:33 AM (IST)

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक किशोर की गला दबाकर निर्मम हत्या कर उसके छह टुकड़े कर नदी में फेंकने की घटना का पुलिस ने शनिवार देर शाम खुलासा कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। न्यूरिया थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिथरा गांव का रहने वाला 16 वर्षीय सागर उर्फ पूरनलाल 10 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। घटना के बाद परिजन किशोर को खोजने का प्रयास कर रहे थे। किशोर का कोई पता न लगने पर गत 12 मार्च को परिजनों ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी थी।
PunjabKesari
तालाब से डेड बॉडी 6 अलग-अलग हिस्सों में बरामद
एसपी पीलीभीत अविनाश पाण्डेय ने पुलिस की टीम लगातार किशोर को तलाशने के निर्देश दिए थे। 14 मार्च को न्यूरिया थाना क्षेत्र के मडरिया पुल के पास पानी में एक अज्ञात डेड बॉडी के देखे जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब मामले की जांच पड़ताल की, तो तालाब से एक डेड बॉडी 6 अलग-अलग हिस्सों में बरामद हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने डेड बॉडी के हाथ में बने टैटू के आधार पर मृतक की पहचान सागर उर्फ पूरनलाल के रूप में की। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव के ही रहने वाले युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया।
PunjabKesari
आरोपियों ने खून की होली खेलने की दी ती धमकी
बताया जाता है कि गांव के ही रहने वाले बॉबी और शिवम से सागर की रंजिश रही थी जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मुकदमा भी चल रहा था। इसी के चलते 10 मार्च को दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था घटना के बाद शिवम और बॉबी पक्ष के लोगों ने खून की होली खेलने की धमकी भी दी थी इसके बाद 10 मार्च की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में सागर लापता हो गया।
PunjabKesari
पहले गला दबाया फिर शव के किए 6 टुकड़े
पाण्डेय ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर बॉबी, शिवम और प्रमोद ने अपने एक अन्य साथी की मदद से मिलकर गांव के बाहर से पहले सागर को अगवा किया। फिर उसे गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पक्ष के लोगों के बीच खून की होली खेलने का नशा सवार था। जिसके चलते आरोपियों ने सागर की डेड बॉडी के छह अलग-अलग हिस्से कर दिए। बताया जाता है कि शिवम गांव में ही मुर्गा और बकरा के मीट बेचने की दुकान चलाता है। अन्य हथियारों का प्रयोग उसने सागर की डेड बॉडी को काटने के लिए किए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static