त्योहारों के मद्देनजर खाध विभाग ने की छापेमारी, नकली दूध बनाने वाला 200 लीटर केमीकल बरामद

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 12:50 PM (IST)

एटाः त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और खाध विभाग जगह-जगह छापेमारी कर रहा है। जिसके चलते एटा में एसडीएम सदर के नेतृत्व में शहर कोतवाली के सहावर रोड स्थित जितेन्द्र कुमार और दीपक बनस्पति के दुकान और गोदामों पर की गई छापामारे की गई। इस दौरान सैकड़ों लीटर नकली दूध बनाने के लिए 200 लीटर केमीकल भी बरामद किया गया है।
PunjabKesari
प्रशासन की इस छापामार कार्यवाई के दौरान मिलावटखोर मौके से फरार हो गए। प्रशासन को मौके से दुकान और गोदामों से संदिग्ध अवस्था में मिलावटी पदार्थ मिले। मौके पर मिला केमिकल पदार्थ हाईड्रोजन पराक्साइड बताया जा रहा है जो कि दूध की सान्द्रता को बनाए रख सकता है जो कि एक जहरीला पदार्थ है और दूसरे शब्दों में इसे स्लो पाइजन भी कहा जा सकता है।
PunjabKesari
प्रशासन की इस कार्यवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने नकली दूध, मठ्ठा, क्रीम और बन्स्पति घी की सैपलिंग के साथ ही मिलावटखोरों की दुकान और गोदाम को सीज कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static