राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर 3 दिनों की समाधि में लीन हुए मौनी महाराज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 01:14 PM (IST)

अमेठीः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है। अब राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर अमेठी के गौरीगंज स्थित सगरा आश्रम में मौनी महाराज जमीन के 14 फीट अंदर 3 दिनों के लिए भूमि समाधि में लीन हो गए हैं। मौनी महाराज के भाई के अनुसार, वह 23 अगस्त को शाम 5 बजे के करीब समाधि से बाहर आएंगे। 
PunjabKesari
जानिए, कौन हैं मौनी महाराज
बता दें कि, अमेठी स्थित साधना आश्रम में रहने वाले 50 वर्षीय शिव योगी स्वामी ने 11 वर्ष की उम्र में वैराग्य धारण कर लिया था। उन्होंने वर्ष 1989 में मौन धारण किया। यह सिलसिला वर्ष 2002 तक चला। मौन रहने की वजह से पूरे क्षेत्र में उन्हें मौनी बाबा के नाम से जाना जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static