Crime News: दहेज में कार न मिलने पर तीन तलाक देकर घर से निकाला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 08:44 PM (IST)

बरेली: दहेज में कार न मिलने पर पति और ससुरालियों ने महिला का उत्पीड़न किया। परिवार परामर्श केंद्र पर समझौता होने के बाद ससुराली विवाहिता को ले गए और मारपीट की। पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। राज्य महिला आयोग के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

PunjabKesari

पीड़िता का आरोप शादी के बाद से पति और ससुराली करते थे प्रताड़ित
बारादरी के चकमहमूद निवासी नसरीन ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 23 जुलाई 2022 को चक सकलैन नगर निवासी अकरम के साथ हुआ था। शादी के बाद से पति अकरम, सास जुबैदा, देवर न शादाब, मुस्तफा, ननद रूबी, जुबी और उनके मौसा आए दिन मारपीट करते थे। पीड़िता ने शिकायत की तो मामला परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा। जहां पर समझौता होने के बाद अकरम पत्नी को साथ ले गया। 29 सितंबर को रात 9 बजे अकरम ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया।

PunjabKesari

पीड़िता की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो महिला आयोग से की शिकायत
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो महिला आयोग से शिकायत की गई। इसके बाद बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static