जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 40 लाख में लग रही थी सदस्यों की बोली, रंगे हाथ पकड़े गए सपा नेता

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 02:43 PM (IST)

प्रयागराजः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 3 जुलाई को होने वाले जिला पंयायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों को मजबूत करने में लगे हुए हैं। मगर इस बार लुभावन नहीं बल्कि सदस्यों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। जहां  संगम नगरी प्रयागराज में अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी सदस्यों की 40 लाख में बोली लगाती नजर आई। मतलब कि चुनाव की तिथि करीब आते-आते ये पार्टियां किसी भी तरह से जीत को अपने पाले में करने की जुगत में लगी हुई हैं। फिर वो सदस्यों की खरीद फरोख्त का ही मामला हो तो क्या?

इस बाबत डीआईजी एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि सपा एमएलसी डॉक्टर मान सिंह यादव और सपा जिलाध्यक्ष योगेश यादव दोनों ही नेता रंगे हाथ पकड़े गए हैं। दोनों से ही पूछताछ जारी है और आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है ताकि पैसों के सोर्स का पता लगाया जा सके। दोनों नेताओं के पास से 40 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं। वहीं दोनों नेताओं को थाने में बैठाए जाने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने सत्ता के दबाव में मेजा पुलिस पर जबरन थाने में बैठाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि संगमनगरी में अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी मालती यादव और भाजपा के डॉक्टर वीके सिंह के बीच कड़ी टक्कर है। जिले में जिला पंचायत की कुल 84 सीटें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static